तजा खबर

पन्द्रह साल पुरानी वाद का हुआ निष्पादन

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में लोक अदालत में पन्द्रह साल पुरानी एक अपराधिक मामले का निष्पादन हुआ,वाद सूचक शारीरिक रूप से असमर्थ वयोवृद्ध कैलाश चौधरी मंझोली ढिबरा को अभियुक्तों ने सहयोग करके सोहार्द पूर्ण

वातावरण में आज न्यायालय पहुंचाया और लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामले का निष्पादन कराया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि परिवादी कैलाश चौधरी मंझोली ढिबरा ने परिवाद संख्या – 920/09 टी .आर -1522/13,2389/24 में कहा था कि 18/09/09 को दोपहर में पत्नी के साथ संडा मेला में गाय खरिदने गये थे पसंद न पड़ने पर वापस लोट रहे थे तो बंटाने पुल पार महुवन के पास कामेश्वर पासी संतोष पासी,नरेश पासी विनोद पासी, प्रमोद पासी अभियुक्त ने घेर कर पत्नी से चांदी के हसुली और परिवादी के कमर से 10 हजार रुपए चोरी के इरादे से निकाल कर फरार हो गए, जिसकी वाद अभी तक न्यायालय में लंबित थे आज दोनों पक्षों ने समझोता के आधार पर खुशी खुशी लोक अदालत में मामले का निष्पादन कराया और वाद हमेशा के लिए समाप्त कराया।