तजा खबर

11बर्षो में भी अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश का अनुपालन नहीं कर सके अंचलाधिकारी, गैरमजरुआ जमीन पर दबंगों ने बना रखा है कम्प्लेक्स व अन्य ब्यवसायिक सेंटर

दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 12/92 दिनांक 14/11/2013 के तहत ग्राम शमशेरनगर में खाता संख्या 807 प्लांट नम्बर 37/81 रकबा 4 एकड़ 32डी० गैरमजरुआ आहर को दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इतना ही नहीं उक्त भूमि में दबंगों ने राजस्व अधिकारी एवं

कर्मचारी के साथ सांठ-गांठ कर कुछ लोगों द्वारा अपार्टनुमा मकान बना लिया गया है तो कुछ लोगों द्वारा ब्यवसायिक केन्द्र (निजी) बना लिया गया है। हालांकि दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी ने उपरोक्त पत्रांक दिनांक के तहत आज से लगभग 11बर्ष पूर्व दाउदनगर अंचल अधिकारी को अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा से मुक्त कराने का आदेश दिये थे। परन्तु आज तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया। इस संबंध में कई ग्रामीणों ने चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय राज्स्व कर्मचारी एवं अंचलाधिकारी ने सरकारी भूमि को जानबूझकर अनैतिक धनोपार्जन कराया है। हालांकि दाउदनगर अंचलाधिकारी ने सूचना अधिकार कानून के तहत ग्रामीण चन्द्रशेखर शर्मा पिता अवध बिहारी शर्मा को जानकारी देते हुए अपना पत्रांक 15/ मु० दिनांक 22/9/2009 में ही कहे हैं कि उक्त भूमि का लगान रसीद 1972-1973 से कट रही है। जमाबंदी पंजी में किसी भी अधिकारी का आदेश अंकित नहीं है। फिरभी सबकुछ जानते हुए भी अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश को 11 वर्षों से अंचलाधिकारी के कार्यालय में कुडादान में डाल दिया गया है। जिससे स्पष्ट जाहिर होता है कि विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से उक्त सरकारी भूमि को हड़प लिया गया है। ग्रामीणों ने पुरे मामले को उच्चस्तरीय जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से माननीय उच्च न्यायालय के देखरेख में कराने का मांग की है।