पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मौसम विभाग ने बिहार में शीतलहर के संभावना के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रात्रि में तापमान में गिरावट रहा। तापमान गिरकर 6 डिग्री पर पहुंच जाने के बाद राज्य के औरंगाबाद, रोहितास, कैमूर,
भोजपुर, पटना, वैशाली, लखी सराय , बेगूसराय, बैशाली, जमूई, भागलपुर और कटिहार, नालंदा आदी जिलों में शीतलहर चलने का संभावनाएं हैं।