पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में अगले साल 2025 में 91 सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। राजभवन ने अवकाश की सूची जारी करी दी है। इन 91 छुट्टियों में 10 रविवार भी शामिल हैं। इस बार होली पर 13 मार्च से 15 मार्च तक छुट्टी रहेगी। वहीं 16 मार्च को रविवार है। इस तरह होली पर 4 दिन की छुट्टी मिलेगी। बकरीद और मोहर्रम पर 2 दिन की छुट्टी रहेगी। बता दें, राजभवन की ओर से जारी की गई छुट्टी सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में लागू होगा।