सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, सेवन, भंडारण के खिलाफ मदनपुर पुलिस की तत्परता एवं लगातार छापेमारी अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। नतीजन शराब विक्रेताओं, परिवहन कर्ताओं, एवं सेवन कर्ताओं में हड़कंप सी मच गयी है । मदनपुर पुलिस को सूचना मिली की एक काले रंग की
छोटी सवारी कार फोर्ड फिगो न. 0D 14 /9191 से देशी शराब की एक बडी खेप राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 19 से बिकी हेतु औरंगाबाद की ओर लेकर जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मदनपुर पुलिस नें त्वरीत कारवाई हुए दर्जी बिगहा के समीप गाड़ी को रुकनें का संकेत दिया। तभी गाड़ी का चालक गाड़ी रोककर भाग खड़ा हुआ । गाड़ी की जब तताशी ली गयी तो पाया गया कि पोलीथीन के बड़े – बड़े थैले में देशी महुआ शराब की 280 लीटर मात्रा रखी हुई है। मौके से शराब लदी गाड़ी को जप्त कर थानें लाया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें बताया कि इस संवंध में मदनपुर थाना कांड़ सं. 5 2 2 /2 4 दिनांक 1 O /1 2 /2 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है । धारा 30 ( A ) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत् कांड अंकित हुआ है।