तजा खबर

मासिक अपराध बैठक में पुलिस अधीक्षक जिले में विधि व्यवस्था सुचारू चलाने के दिए कई विन्दू बार निर्देश

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले के पुलिस महकमें के बीच मासिक अपराध समिक्षा बैठक जिसे के योयना भवन में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नें की।

बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 एवं सदर – 2, पुलिस उपाधीक्षक (मु० ।), प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, सभी अंचल निरीक्षक सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए । पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखनें हेतु कुल 17 विन्दुओं के अनुपालन हेतु दिशा निर्देश दिए गये। जिसमें अवैध बालु चोरी के विरुद्ध छापेमारी, अवैध शराब बिक्री, परिवहन, भंडारण, निर्माण एवं सेवन के विरुद्ध निरंतर छापेमारी, मिशन 7 5 के तहत कांड़ों का निष्पादन, महिला एवं बालकों के विरुद्ध कांडों का त्वरीत निष्पादन, वारंट – कुर्की का त्वरीत निस्पादन, SC / ST मामले में त्वरीत अनुसंधान पूर्ण करनें, अवैध हथियार रखने एवं तस्करी के खिलाफ कारवाई करनें, लंवित कांडों का त्वरीत निष्पदन, आदतन अपराधियों के विरुद्ध सी. सी.ए. की कारवाई सहित कुल 17 विन्दुओं पर विन्दू बार विस्तृत चर्चा उपरांत उचित दिशा – निर्देश दिए गये।