तजा खबर

बिहार में जारी अपराधिक  घटनाओं के बीच सुशासन और कानून का राज की दावा, बिकाऊ मीडिया से स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता पर खड़ा कर रहा सवाल

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

इन दिनों बिहार में हत्या,लूट और छिनतई की घटनाएं राजधानी पटना से लेकर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन घट रही है। कहीं हत्या और लूट तो कहीं छिनतई की घटनाएं प्रकाश में आ रहा है। हर रोज घट रही आपराधिक घटनाओं से यह जाहिर होता है कि प्रदेश में अपराधियों को

आलोक कुमार संपादक सह निदेशक खबर सुप्रभात

कानून और पुलिस का खौफ अब नहीं रहा। लेकिन सरकार में बैठे मुलाजिम मिडिया में कानून का राज और सुशासन के बड़े बड़े दावे करते नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ बिकाऊ मीडिया सरकार के मुलाजिमों का झुठे दावा प्रकाशित और प्रसारित करते नहीं थक रहे हैं। सरकारी मुलाजिमों का महिमा मंडित तो करही रहे हैं साथ ही 1990 से 2005 तक जंगल राज का रपट लगा रहे हैं। फलस्वरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष मिडिया के अस्तित्व पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। आज बिहार जल रहा है। प्रतिदिन अपराधियों द्वारा अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं फिर भी कानून का राज और सुशासन का राग अलापा जा रहा है। यदि 8-10 दिनों का बात करें तो यह साफ जाहिर होता है कि आज भी बिहार हत्या लूट और छिनतई की घटनाओं ने यह साबित करने के लिए काफी है कि बिहार धधक रहा है और बिहार वासियों में दहशत, भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। 30 नवम्बर को औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र में नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अंकोढा पैक्स अध्यक्ष के पति संजय सिंह को औरंगाबाद जिला मुख्यालय से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने पीछा कर गोली मारकर हत्या कर दिया, 5 दिसम्बर को राजधानी पटना से सटे फतुहा में दो बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के क्रम में मौत हो गई। इसी दिन भोजपुर में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा के महिला डांसर के साथ हरकत कुछ असमाजिक और मन बढु लोगों द्वारा करने का विरोध करने पर हुई गोलीबारी में लड़की के भाई को घायल हो जाने का खबर भी प्रकाश में आया है।6 दिसम्बर को पटना में एक छड ब्यवसायिक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया इसी दिन पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में राजभवन के चारदीवारी से सटे पचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक महिला प्रिंसिपल से 3.10लाख के छिनतई हुई।7 दिसम्बर को कैमुर जिले के खजुरा बार्डर पर चेकिंग के दौरान अपराधियों ने एक ए एस आई को हाथ तोड़कर घायल कर दिया। हालांकि आत्म रक्षार्थ ए एस आई द्वारा चलाए गए गोली से दो युवकों को भी घायल होने का खबर भी प्राप्त हुई है। उक्त घटनाओं ने यह साफ़ जाहिर करता है कि आज भी बिहार जल रहा है,धधक रहा है।