तजा खबर

50 वर्ष से अधिक दिनों से घर बना कर रह रहे लोगों का मालिकाना हक होगा : मंत्री

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार में जारी भूमि सर्वे के बीच सरकार ने ऐसे लोगों को राहत दी है, जो करीब 50 वर्ष से अधिक से किसी जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं। अब उन्हें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि ये जमीन आपकी कैसे है। उन्हें यह भी मौका दे

दिया गया है कि अगर आपका उस जमीन पर कोई रसीद कट रहा है तो उसके आधार पर यह जमीन आपक ही रहेगा। सर्वे में भी आपका ही नाम चढ़ेगा।