तजा खबर

लोक अदालत से बड़ी संख्या में सुलहनीयत वादों का निष्पादन के उम्मीद : सचिव

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव न्यायधीश सुकूल राम ने बताया कि 14 दिसम्बर को लगने वाली
वर्ष के आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों के पक्षकर और पारिवारिक मामलों के

पक्षकर वाद निष्पादन में रूचि ले रहे हैं जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का निष्पादन होगी, जानकारी देते हुए न्याय रक्षक – अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सिदुर ग्रामीण इलाकों के सेकडों वाद के पक्षकारों को विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी ने चोकीदार के माध्यम से नोटिस भेजवाई है तामिला करवाया है, व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में बड़ी संख्या में वाद निष्पादन के लिए बेंचों का गठन हो चुका है अधिकार मित्र भी गावें गांव जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर रहे हैं , चेक बाउंस वादों के पक्षकारों के लिए लोक अदालत सुनहरा अवसर होता है।