तजा खबर

बाईक एवं स्कार्पियों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी, नशे में धुत  थे बाइक सवार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के एकौना ग्राम के समीप जी. टी. रोड़. पर शनिवार की संध्या 6.30 बजे के करीव बाईक एवं स्कार्पियो की जोर दार टक्कर में बाईक पर सबार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बाईक चालक की

स्थिति काफी गंभीर बतायी जाती है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार तीनों ही बाईक सबार नशे में घुत थें। सभी को

स्थानीय लोगों के सहयोग से रेफरल अस्पताल शेरघाटी में इलाज हेतु लाया गया है। बाईक का नम्बर JH 1 0 AC / 9 8 0 5 है। खबर लिखे जानें तक घायलों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।