तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस की शराब कारोबारियों के खिलाफ कारवाई में दो अभियुक्त समेत दो बाईक एवं भारी मात्रा में देशी शराब बरामद

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद पुलिस की शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है । रोज ही कहीं न कहीं से शराब की एक बडी मात्रा बरामद हो रही है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि

मदनपुर थाना क्षेत्र के धतम्बरा ग्राम से देशी शराब 4 5 लीटर बरामद एवं महुआ घोल 3000 लीटर विनष्ट किया गया। इस संवंध में मदनपुर थाना कोड़ सं.- 5 14 /2 4 दिनांक . o 6 / 12 / 24 दर्ज किया गया है। वहीं गोह थाना क्षेत्र के ग्राम पुन्दोल से 11 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है । इस संवंध में गोह थाना कांड़ सं. 3 54 / 24 दिनांक 06/12 /24 अंकित किया गया है। तो वहीं गोह थाना क्षेत्र के ही ग्राम अंकुरी मोड़ के समीप से अभियुक्त संतोष कुमार पिता मोहन साव घर – डरवा, थाना – उपहारा एवं रंजीत कुमार पिता सत्येन्द्र चौधरी घर – भटनियाँ, थाना – पौथु, दोनों ही जिला औरंगाबाद को 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो मोटर साईकिल सहीत गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गोह थाना कोड़ सं.3 5 5 / 24, दिनांक . 07/12/ 24 दर्ज किया गया है। सभी शराब बरामदगी पर धारा 30 (क ) बिहार मघनिषेध एवं उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज किया गया है।