सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर प्रखंड़ के सलैया थाना क्षेत्र के बेरी टोले नथु बिगहा निवासी रामेश्वर भुईयाँ को अंचलाधिकारी मदनपुर नें अपनें कार्यालय कक्ष में 12 हजार रुपये का चेक अनुग्रह राशि के रूप में दिया। बताते चलें कि आज से आठ माह पूर्व गर्मी के
सिजन में अचानक लगी आग से रामेश्वर भुईयाँ के घर सहीत कपड़े, बिछावन, वर्तन, खाट सहीत सारा सामान जल गये थें। सरकार की आपदा राहत कोष से अनुग्रह राशि के रूप में 12 हजार रुपये का चेक दिया गया ।