हसपुरा ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
हसपुरा प्रखंड के टनकुप्पा ग्राम में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 68 वां जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व शिक्षक नागेश्वर राम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाकपा नेता
चन्द्रशेखर सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान का ही परिणाम है कि आज समाज में दबे कुचले लोगों को आगे आने का अवसर प्राप्त हो रहा है। लेकिन आज मनोवादियो तथा केन्द्र व राज्य में काबिज एनडीए सरकार के गलत नितियों के कारण देश के संविधान व लोकतंत्र ख़तरे के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आज कुछ वैसे लोग भी समाज में हावी है जो दलित और कमजोर वर्ग के होते हुए भी दलितों और कमजोर वर्गों को सहयोग न कर उन्हें मिलने वाले हक और अधिकारियों को लूट रहे हैं तथा बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान और कानून का दुरपयोग कर रहे हैं। वैसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।