तजा खबर

शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयावी, एक मोटर साईकिल सहित 1 0 3 . 68 लिटर बिदेशी शराब बरामद

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा



औरंगाबाद पुलिस द्वारा शराब विक्री, तस्करी, भंडारण, सेवन, परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है, इसमें रोज सफलता मिल रही है। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि

गुप्त सूचना के आधार पर अम्बा थानाक्षेत्र के हरिहरगंज – बालुगंज रोड़ में झखरी म॰ वि ० के समीप एक मोटर साईकिल सवार को शराब – तस्करी की सूचना पर रोका गया । बाईक चालक गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग खड़ा हुआ । बाईक की तलाशी लेने के उपरांत डिक्की एवं थैले में रखे 10 3 . 68 लिटर बिदेशी शराव को बाईक समेत जप्त किया गया। यह विदेशी शराब की खेप झारखण्ड़ राज्य के सिमांचल क्षेत्र हरिहर गंज से लाया जा रहा था जिसे बिहार राज्य के सिमांचल क्षेत्र औरंगाबाद जिल के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री किया जानें वाला था।