तजा खबर

बच्चों के बिच उत्पन्न विवाद मे दो पक्षों के बिच जमकर हुई मारपीट,सात महिला सहित 17 लोग घायल

सुनील कुमार सिंह मदनपुर खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बच्चों के बिच उत्पन्न विवाद मे दो पक्षों के बिच जमकर मारपीट हो गयी।जिसमे दोनो पक्षों से सात महिला सहित 17 लोग घायल हो गये हैँ।मामला गुरुवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गाँव का है।घायलों मे सिंदुआरा गाँव

निवासी विक्की कुमार,धर्मेंद्र राम,विनोद सिंह,प्रवेश राम,चन्दन कुमार,राजन्ति कुमारी,राम इक़बाल कुमार,मंजू देवी,रूपा कुमारी,सुबोध कुमार,गोलू कुमार,कलावती देवी,सहेंद्र राम,स्वेता कुमारी,रौशन कुमार,प्रिया कुमारी एवं

सीलू कुमारी शामिल हैँ।घायलों मे धर्मेंद्र राम,विनोद सिंह,प्रवेश राम,राम इक़बाल कुमार एवं सुबोध कुमार को गंभीर स्थिति मे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के

अनुसार गुरुवार की सुबह सिंदुआरा गाँव मे दो पक्षों के बच्चों के बिच किसी बात को लेकर आपसी विवाद उत्पन्न हो गया।देखते ही देखते दोनो पक्षों के बिच लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से मारपीट होने लगी।जिसमे सात महिला सहित 17 लोग घायल हो गये।आनन फानन मे सभी घायलों को सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया गया।जहाँ पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार एवं डॉ.आयुष्मान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस मामले मे दोनो पक्षों से मदनपुर थाने मे लिखित शिकायत की गयी है।मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि,दोनो तरफ से लिखित शिकायत मिली है।पुलिस मामले की जाँच कर आगे की कारवाई मे जुट गयी है।