तजा खबर

जिले में शराब बंदी अभियान जोरों पर, तीन जगहों से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले में शराब विक्री, जमाखोरी, सेवन एवं डिलेभरी के खिलाफ व्यापक छापेमारी में आशातीत सफलता मिलती दिख रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पहली छापेमारी बारूण थाना क्षेत्र के

नमस्ते इंड़िया होटल के समीप से एक युवक को 30 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पप्पु कुमार पिता हरपमाल पासवान सा ० मंगरहिमा थाना बारूण, जि॰ औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में बारूण थाना कांड़ सं. 555 / 24 दिनांक Ol / 12 /24 दर्ज किया गया है । वही एक दुसरी बरामदगी का कांड सं. 556 /24 दिनांक Ol / 12 /2 4 दर्ज कर 14.8 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
तो वहीं तिसरी बरामदगी मुफ्फसील थाना क्षेत्र के मंजुराही गाँव के समीप से विदेशी शराब 28.9 लीटर बरामद किया गया है। इस संवंध में मुफ्फसील थाना कांड़ से. 464 / 24 दिनांक Ol / 12 / 24 अंकित किया गया है।
तो वहीं नगर थाना कांड़ सं. 8 3 1 / 24 दिनांक 0 1 /1 2 / 24 दर्ज करते हुए सुसंगत धाराओं में सभी तीनों बरामदगी में केस अंकित कर अग्रतर कारवाई जारी है।