सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा ग्राम से एक व्यक्ति के घर से अवैद्य देशी हथियार के बरामदगी के उपरांत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि
बंदेया थानाध्यक्ष को गुप्त पूचना मिली कि शेखपुरा ग्राम वासी राधे श्याम कुमार पे० सविन्दर बिंद अपनें घर में हथियार छुपाकर रखा है। सूचना के आधार पर त्वरीत छापेमारी में एक देशी थ्रनेट,एक देशी कट्टा एवं दो जिवीत कारतुस के साथ आरोपी को घर दबाया गया। इस संबंध में बंदेया थाना कांड सं. 98 /24 दिनांक ol /12 / 24 दर्ज कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।