तजा खबर

नक्सल प्रभावित इलाकों में चलेगा सरकार आपके द्वारा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

2 दिसम्बर को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किया जाना है ताकि

प्रशासन ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंच सके। इस हेतु स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित स्टॉल विभाग द्वार लगाएंगे जाएंगे। इसी सिलसिले में औरंगाबाद जिला के देव एवं मदनपुर ब्लॉक में कार्यकम प्रस्तावित है। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, वरिय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, श्वेता प्रियदर्शी, मेराज जमील, आलोक कुमार, डीआरडीए निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ देव एवं मदनपुर वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।