तजा खबर

स्वर्ण वर्गों के कई जातियां एवं वैश्य समुदाय के लोग दुरी बनाए रखे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से, , राजनैतिक खतरा का दे रहा संकेत, जिला में लूट और भ्रष्टाचार तथा लायन आर्डर के सवाल पर मंत्री का आया गोल मटोल जबाब


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


एक दिसंबर 2024 को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर चुनाव का बीगुल फुंका है यह आम लोगों का अवधारणा है। दबे आवाज से कुछ जदयू

कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री

कार्यकर्ताओं ने भी ऐसा संकेत दे रहे थे। मंच से नेताओं का संबोधन और नारों तथा ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे थे। जब ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी मिडिया से बातचीत कर रहे थे उस वक्त जब पत्रकारों द्वारा यह पुछा गया कि जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में लूट व भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा जिले में विधी ब्यवस्था और लायन आर्डर चरमरा गई है,30 दीसम्बर को ही नबीनगर में संजय सिंह की हत्या हुई है तो मंत्री ने पहले तो इन सवालों को टालने तथा केवल विधानसभा चुनाव पर ही केन्द्रित रहने का इशारा किया लेकिन पुनः सवालों को दागने के बाद मंत्री का एक गोल-मटोल ज़बाब आया। मंत्री का जो टाल मटोल ज़बाब आया है वह खबर सुप्रभात यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित हो रहा है। मंत्री का टाल मटोल ज़बाब जिला वासियों को आख़िर क्या संकेत दे रहा है यह भी चर्चा का विषय है और कई सवाल खड़ा कर रहा है। पहला तो यह कि क्या औरंगाबाद जिले में जोभी लूट और भ्रष्टाचार है उसका तार कहीं सत्ता के गलियारों से तो नहीं जुड़ा हुआ है? जिले में संजय सिंह की हत्या एक राजनैतिक हत्या हैं? और हत्यारों का कोई सत्ता और प्रशासनिक संरक्षण तो नहीं प्राप्त है? हत्या हुए लगभग 36 घंटे हुआ है लेकिन संवाद लिखे जाने तक एक भी हत्यारों का गिरफ्तारी नहीं हो सका है। मामले में जानकारी के अनुसार पुलिस का अभी तक हाथ खाली है। वैसे में यह आम चौक चौराहों पर यह सुना गया कि रोम जल रहा था और पोप बंशी बजा रहा था। मतलब जिले में सरकार के योजनाओं में लूट और आए दिन लाशें का पोस्टमार्टम हो रहा है इसकी चिंता नहीं सरकार और प्रशासन को है। सरकार और सरकार में बैठे लोग केवल चुनाव और फीर से सत्ता के मलाई खाने के तैयारी कर रहे हैं। चाहे जनता चुल्हे भांड़ में जाए। लूट और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के बदले लूट और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उठने वाले आवाज़ को भयभीत करने के उद्देश्य से हमला और फर्जी मुकदमा तथा टेबल वर्क अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है यही है सबका साथ, सबका विकास और सभी को न्याय का असलियत। सबसे चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक पहलू तो यह रहा कि जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारी जोरों से कर रहा था फिर भी स्वर्ण समाज के भुमिहार और ब्राह्मण तथा वैश्य समाज के लोग जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन से दुरी बनाए रखा। इन जातियों को दुरी बनाए रखना जदयू के लिए ज़िले में अशुभ और राजनैतिक खतरा का संकेत ही माना जा रहा है।