तजा खबर

बच्चों के उपलब्धि पर अभिभावक होते हैं गोरवान्वित : प्रधान जिला जज

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अधिवक्ता संघ औरंगाबाद में जिले के तीन विधि स्नातकों के बिहार लोक सेवा आयोग के 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर न्यायिक अधिकारी बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी

अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और संचालन महासचिव सिद्धेश्वर विधार्थी ने किया, मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज राजकुमार वन ओर विशिष्ट अतिथि महिला जज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह तथा अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निधि जयसवाल रही,
सर्वप्रथम सभी अतिथियों को साल बुके और भगवत गीता देकर सम्मानित किया गया और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अतिथियों ने नये जज बने कुमारी निश्चया, दिव्या कुमारी और आर्दश को साल बुके भगवत गीता देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी, अपने सम्बोधन में प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि बच्चों के उपलब्धि पर अभिभावक गोरवान्वित होते हैं औरंगाबाद जिले के लिए यह गोरव का क्षण है, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह ने कहा कि आपने जितना मेहनत पढ़ाई और सफलता अर्जित करने में की है उतना ही मेहनत आगे अच्छे न्यायिक पदाधिकारी बने रहने के लिए करना होगा, न्यायिक कार्य के साथ सक्रियता बरकरार रखना होगा, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी निधि जयसवाल ने कहा कि आपकी मार्गदर्शन अलग अलग हो सकती है मगर यह सफलता अनमोल है आज आपको यह सम्मान मिला वह जिंदगी भर याद रहेगा, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप तीनों न्यायिक पदाधिकारी यहां के विधि विधार्थी और युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा के स्तोत्र है, समाजसेवी पूर्व सचिव कौशल सिंह ने कहा कि औरंगाबाद वासियों को विधि स्नातक करने में कठिनाइयां आती है इसलिए दो साल में विधि महाविद्यालय की स्थापना करेंगे, पूर्व जिला विधिक संघ अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि न्यायिक पदाधिकारी पद पर निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर जिले का नाम रोशन करें, साहित्यकार सुरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पहले बच्चीयो के साक्षरता दर कम था अब ये दोनों कुल की भविष्य बना रही है, ज्योतिष शिवनारायण सिंह ने कहा कि हम जिनके शुभचिंतक है वे काफी आगे बढ़ रहे हैं, अपने सम्बोधन में कुमारी निश्चया ने अपने सफलता के श्रेय अपने माता-पिता और बाबा को दिया, दिव्या कुमारी ने अपने सफ़लता के श्रेय अपने दिवंगत पिता को दिया, आदर्श ने अपने सफ़लता का श्रेय अभाव से लडने का जज्बा और अपने माता-पिता को दिया,इस अवसर पर उपस्थित थे जिला विधिज्ञ संघ महासचिव जगनरायण सिंह, इंद्रदेव यादव, मनोज मिश्रा,निलमणि, अभिताभ कुमार सिंह, रामाधार सिंह, सुजीत सिंह,अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,मनोज मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह,गिरिजेश नारायण सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, यशवंत कुमार सिंह, अंजलि कुमार श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, अजित सिंह, देवकांत, रोशन कुमार, कुणाल रंजन, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।