तजा खबर

” अपराधी चुस्त, पुलिस सुस्त ” नहीं थम रहा है हत्या का सिलसिला

केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। पुलिस एवं कानून का ड़र रति भर भी नहीं है। बिते एक माह में जिले में रफीगंज, मदनपुर, बारूण, पौथु,खुदवाँ ओबरा, हसपुरा थाना क्षेत्र में हत्यायें हुई है। पुलिस इनकी गुत्थी सुलझाने में लगी ही है कि 30 नवम्बर की रात्री में माली थाना

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा संजय सिंह का शव

क्षेत्र में संजय सिंह की हत्या नें पुरे जिलेवासियों को हिला कर रख दिया है। हत्या में मारे गये संजय सिंह ग्राम – अंकोरहा,थाना- नवीनगर के मुल निवासी थें । ये पूर्वे मुखिया, पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं वर्तमान में नबीनगर व्यापार मंड़ल के पद पर काबिज थें। अभी हाल ही में इनकी पत्नि कड़े संघर्ष के बीच पैक्स अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज कराई है। लेकिन अपराधियों से संजय सिंह की खुशी एवं तरक्की देखी नहीं गयी । परिणाम हुआ – – संजय सिंह की गोली मार कर हत्या । मानें या ना मानें – – संजय सिंह की हत्या के पिछे चुनावी रंजीश का ही तार जुड़ा है, जैसा कि सूत्रों से पता चलता है। सबाल है सही दिशा में पुलिस की त्वरीत कारवाई कर, अपराधियों की गिरफ्तारी । संजय सिंह की हत्या से संबंधित एक प्रेस विज्ञप्रि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी कर बताया गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में S IT का गठन किया गया है ताकी हत्या कांड़ का शीघ्र उद्भेदन किया जा सके। माली थाना में कांड़ सं.- 222/ 24 दिनांक 30 /1 1/ 24 के तहत् सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया है । F S L की टीम को घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने की कारवाई के बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया’ । अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।