तजा खबर

तंजीम ए इंसाफ का दूसरा जिला सम्मेलन संपन्न

पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा


तंजीम ए इंसाफ ही मुल्क का एक तन्हा संगठन है जो अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए लड़ता है । उक्त बातें बहुआरापट्टी में जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रदेश महासचिव इरफान अहमद फातिमी ने कही । उन्होंने आगे कहा कि आज मुल्क सांप्रदायिक दौर से गुजर रहा है । इस

बढ़ते सांप्रदायिक सैलाब को रोकने और सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले अकलियत के लोगों को आना होगा । इसी दौर में हम तंजीम ए इंसाफ का दूसरा राज्य सम्मेलन सिवान के बड़हड़िया में 21 और 22 दिसंबर को करने जा रहे है जिसमे शामिल होने का निवेदन करने आए हैं । उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता मो गयासुद्दीन और संचालन मो शहाबुद्दीन ने किया । सम्मेलन में आगत अतिथियों का अभिनंदन प्रो भूपेश भीम ने किया। सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश को तंजीम ए इंसाफ जैसी संगठन की अति आवश्यकता है जो सांप्रदायिक सद्भाव की लड़ाई लड़े । संगठन के जिला सचिव मो रजाक हुसैन ने प्रतिवेदन पेश किया जिस पर बहस मुबाहिसे के बाद उसे पारित किया गया । सम्मेलन में 61 प्रतिनसिधियो ने भाग लिया । नए सत्र के लिए मो रजाक हुसैन को जिला सचिव और मो गयासुद्दीन को अध्यक्ष घोषित किया गया । राज्य सम्मेलन के लिए 6 सदस्यीय प्रतिनिधियों मो रजाक हुसैन, मो गयासुद्दीन, मो शहाबुद्दीन, शमा बेगम, डा मो आजाद, एवं आफताब इदरीसी का चयन किया गया। 11 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया । अंत में संगठन के पूर्ण सहयोगी मोहन प्रसाद के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई ।