मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लोहे के ग्रील वेल्डिंग के दौरान एक मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया है।जिसे सीएचसी मदनपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।मामला मदनपुर प्रखंड के रानीगंज का
है।घायल व्यक्ति रानीगंज निवासी जगन मिस्त्री के पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार का रानीगंज मे गेट ग्रील का वेल्डिंग दुकान है।गुरुवार को वो अपने दुकान मे किसी ग्राहक के ग्रील का वेल्डिंग कर रहा था।तभी अचानक गैस वेल्डिंग का टंकी ब्लास्ट कर गया।जिसमे वो बुरी तरह झुलस गया।आनन फानन मे परिजनों के द्वारा उसे सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया।जहां से चिकित्सक डॉ.आयुष्मान के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है।