मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
चेई – नवादा पैक्स से क्षितिज रौशन उर्फ रौशन कु. सिंह अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचित । क्षितिज रौशन को कुल 9 6 5 मत प्राप्त हुए एवं 2 19 मतों से विजयी हुए । निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार से पैक्स अध्यक्ष रहे नागवंश सिंह को मात्र 5
46 मत प्राप्त कर हार स्वीकार करनी पड़ी। चेई – नवादा पैक्स की जनता इस बार बदलाव का मुड शुरू से ही बना चुकी थी, जिसका परिणाम हुआ क्षितिज रोशन उर्फ रौशन सिंह के सिर पर जीत का ताज ।