संवाद सूत्र सासाराम खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुशवाहा भवन में ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम की जिला इकाई की बैठक सिपाही सिंह की अध्यक्षता में हुई,राष्ट्रीय महासचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि फूथपथियों पर लगातार हमला किया जा रहा है,नगर निगम के तानाशाही रवैया ये है कि उनको बर्बाद किया जा रहा है,एक तरफ

प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना के तहत इनको लोन देकर उनकी जीविका को सुनिश्चित किया जा रहा है और दूसरी तरफ नगरनिगम बुलडोजर का सहारा लेकर इनकी जीविका को खतम कर रहा है,इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने हौसला अफजाई की और कहां कि भारतीय संविधान और हॉकर कानून 2014 आपकी हिफाजत के लिए है,मौके पर सीपीआई नेता रूपेश मौजूद रहे,सभा का संचालन डॉक्टर आर चंद्रा ने किया अन्य साथियों में दिनेश सिंह,इरफान खान,तौकीर खान,मरियम खातून,मुन्ना,सरदार बबलू,सतीश ,किशोर सहित कई हॉकर्स नेता मौजूद रहे।