तजा खबर

शांति पूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त बातवरण में होगा पैक्सों का चुनाव

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट


मदनपुर प्रखंड के कुल 15 पैक्सों का चुनाव मंगलवार 26 नवम्बर को कराया जाना है। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। सभी मतदान कर्मी अपनें – अपने बुथों पर जानें हेतु चुनाव सामग्री बैलेट बॉक्स, कार्टुन गत्ता, मुहर, पैड, अमीट स्याही, भोटर लिस्ट प्राप्त कर रहे हैं। बैलेट पेपर

चुनाव में तैनात दंडाधिकारी के द्वारा मतदान के दिन ही मतदान शुरू होने से एक घंटा पूर्व पीठासीन पदाधिकारी को बुथ पर ही पुरी सुरक्षा में पहुँचाये जायेंगे। मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड़ विकास पदाधिकारी मदनपुर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नें बताया कि हर हाल में पैक्सों का चुनाव शांतिपूर्ण,स्वच्छ एवं भय मुक्त बातावरण में करानें हेतु जिला प्रशासन एवं प्रखंड़ स्तरीय पदाधिकारी कृत संकल्पित हैं। मतदान में जो भी शरारती तत्व बाधा उत्पन्न करना चाहेंगे, प्रशासन उनसे सख्ती से निपटेगा ।