अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परता अंतर्गत देउरा टोले कोदइल के ग्रामीणों के बीच विवाद गहराने लगा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी कुटुंबा को आवेदन दिया है जिसकी छाया प्रति खबर सुप्रभात को भी उपलब्ध कराया है। ग्रामीणों का आरोप है
कि दसकों पूर्व कोदइल में खाता संख्या 81,92,115 प्लौट संख्या1344,1345,1346,1351,1337,1334,1310,1320,135,219 कुल राजी 1 एकड 4.5 डिस्मिल वासिका दान पत्र स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए बिहार सरकार को दिया गया है लेकिन स्थानीय ग्रामीण राजनीति से प्रभावित होकर कुटुंबा के सीओ के द्वारा ग्राम देउरा में बिहार सरकार के भूमि को स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब पूर्व में कोदइल के ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बनाने हेतु बिहार सरकार को वसिका दान पत्र दिया गया है फिर भी कुटुंबा के सीओ के द्वारा ग्राम देउरा में बिहार सरकार के भूमि को चिन्हित किया जाना दूर्भाग्यपूर्ण है तथा राजनैतिक दबाव में कोदइल ग्राम में स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपलब्ध भूमि को नजरंदाज किया जा रहा है जो किसी भी मापदंड से उचित नहीं है। इस संबंध में कुटुंबा के सीओ ने बताये की कोदइल के ग्रामीण आवेदन अंचल कार्यालय को दिये हैं लेकिन जब ग्रामीणों से उक्त भूमि का दस्तावेज (केवाला) मांगा गया तो उन्होंने समय पर उपलब्ध नहीं कराया। जब देउरा ग्राम में बिहार सरकार के भूमि को चिन्हित कर विभाग एवं सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। तब कोदइल के ग्रामीणों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। कोदइल के ग्रामीणों द्वारा सीओ को दिए गए आवेदन में गौतम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह के अलावे दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर हैं।