अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
शनिवार की शाम तीन बजे औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर प्रेसवार्ता की और एनडीए गठबंधन के खनन नीतियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति
अवैध खनन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। खास करके दाउदनगर के केरा,भगवान बीघा, ओबरा के तेजपुरा डिहुरा बारुण क्षेत्र में अवैध खनन को पूर्ण तरीके से रोक लगाना होगा उन्होंने कहा कि जो भी सही बंदोबस्तधारी उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। क्योंकि बालू अभिशाप नहीं उसे वरदान बनाने की कोशिश में सरकार लगी हुई है। बालू के व्यवसाय को रोजगार के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बालू घाटों का हवाई सर्वेक्षण कर उसकी स्थिति का अवलोकन किया गया। यही नहीं बालू को लेकर कही भी सड़क जाम न हो उसको लेकर पथ निर्माण एवं खनन विभाग के सचिव तथा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ओवर लोडिंग और जाम सरकार कत्तई बर्दास्त नहीं करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के कुछ बालू घाटों की शिकायत मिली है। उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 113 घाट चिन्हित है और ज्यादा से ज्यादा घाटों के बंदोबस्ती की तैयारी की जा रही है। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री सह खनन एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिंहा ने सोन नदी के बालू घाटों का हवाई निरीक्षण किया।