तजा खबर

मोटर साईकिल सवार युवक की हुई घटना स्थल पर मौत

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर थानाक्षेत्र के रानी कुँआ के समीप जी.टी. रोड़ पर गुरुबार को सुबह एक मोटर साईकिल सवार युवक को अज्ञात चार पहिया बाहन में पीछे से जोर दार टक्कर मार दी । जिससे मोटर साईकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सुग्गी ग्राम निवासी चंदन कु. सिंह(29) पिता सुदर्शन सिंह के रूप में की गयी है। चंदन अपने घर सुग्गी ( आमस – गया ) से कुछ जरूरी काम से हरिहरगंज ( झारखण्ड़ ) जा रहा था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई करनें के उपरांत अंत्य परीक्षण हेतु औरंगाबाद भेजी । मृतक के बारे में पहचान सुनिश्चित कर परिजनों को सूचित किया गया । F S L टीम घटना स्थल पर पहुँच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है ।