तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक

औरंगाबाद नगर संवाददाता: नगेन्द्र कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

15 नवंबर 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला भू अर्जन से सबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा भू अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना, बिंदुओं पर

संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 07 परियोजना संचालित हैं जिसमें सभी परियोजनाओं में जो रैयत प्रभावित हुए हैं उनका मुआवजा भुगतान के लिए अधियाची पदाधिकारियों के द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन कराए जाने एवं मुआवजा भुगतान में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में समीक्षा की गई। सभी अधियाची पदाधिकारियों के द्वारा भूअर्जन के पश्चात मुआवजा भुगतान में उत्पन्न हो रही समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण कर रैयतों को लंबित मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैसी भूमी जिसका रैयतीकरण-सह-सरकारीकरण (गैरमजरूआ मालिक खास सहित) किया जाना है भूमि का रैयतीकरण का प्रस्ताव संबंधित भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास भेजें साथ ही साथ रैयतों का एलपीसी अतिशीघ्र निर्गत करें।
साथ ही साथ सभी अंचल अधिकारी को उक्त परियोजन के संचालन में कहीं कोई दिक़्क़त नहीं हो इसके लिये नियमित समीक्षा एंव कार्य की प्रगति को समीक्षा करने का निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अंचल अधिकारी को NH-2 अंतर्गत शाहपुर मौजा का भूमि मापी कर मामला निष्पादन करने निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त संबंधित एजेंसी को भूमि का दखल कब्जा प्राप्त होने के उपरांत फसल कटने के बाद पथ निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिए।
इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, सभी अंचल अधिकारी, समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।