सुनील सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला मुख्यालय के योजना भवन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध से संबधित एक समिक्षा बैठक आयोजित किया गया । उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया । बैठक में जिले में तैनात अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी सदर – 1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2, अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक (मु. – 1 ), प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, जिले के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष सहित सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जिले को अपराध मुक्त बनाने, त्वरीत अनुसंधान एवं निष्पक्ष न्याय दिलाने सहित जनता का पुलिस पर भरोसा दिलानें हेतु सोलह विन्दुवार कंडिका सहित अन्यान्य विषयों पर विस्तारपूर्वक समिक्षा की गयी । इन्में अवैध बालू की चोरी रोकथाम एवं छापेमारी, पूर्ण शराब बंदी, मिशन 7 5 दिन के अनुरूप कांड़ों का निष्पादन, महिला एवं बालकों से संबंधित कांड़ों का त्वरीत अनुसंधान करनें, वारंट / कुर्की का त्वरीत निष्पादन, क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, सामुदायिक पुलिसिंग, Sc / ST कांड़ो का त्वरीत निष्पादन, नये कानूनों के कार्यान्वयन पर दिशा निर्देश, कोर्ट के निर्देशो के अनुरूप 4 1 CRPC और 35 BNSS के अनुपालन के संवंध में, आदतन अपराधियों के विरुद्ध सी. सी. ए. की कारवाई, अबैध आग्नेयास्त्र रखने एवं तस्करी के विरुद्ध कारवाई, लंवित कांड़ो का निस्पादन, अपराध एवं अपराधियों पर नजर रखते हुए सुपर पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कारवाई, जिले में किसी भी तरह की नशीली पदार्थों एवं शराब की विक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए व्यापक छापेमारी अभियान चलानें सहित कई अन्यान्य विन्दूओं पर गंभिरता से उपस्थित पदाधिकारियों के साथ चर्चा एवं बिचार – विमर्श कर कार्यान्वयन हेतु आदेशित किया गया।