औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉo शारदा शर्मा ने राज्यकीय कृत उच्च विद्यालय+2 के खेल मैदान को गंदगी एवम जल जमाव को लेकर बीरान हो चुके को मुक्त कराने को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है। डॉo शारदा शर्मा ने बताया कि नबीनगर नगर पंचायत वार्ड 4 में राज्यकीय कृत उच्च विद्यालय +2 का खेल मैदान है और कुछ वर्षों से गंदगी और जल जमाव को लेकर बीरान बना पड़ा है। खेल मैदान के प्रति विद्यालय प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें खेल के प्रति बच्चों में प्रतिभा लाने के लिए बार बार सदन में आवाज उठाते हैं इसके वावजूद भी खेल मैदान का इस कदर बुरा हाल बना हुआ हैं। आगे डॉo शर्मा ने बताया कि इसी खेल मैदान पर अंतर प्रांतीय महिला फुटबॉल मैच कराया गया था और प्राय दिन बच्चे सुबह साम मैदान में खेला करते थे और बच्चों को खेल के प्रति प्रतिभा भी दिखती थी। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद ने बताया कि इसके लिए स्थानीय अधिकारी से भी संपर्क करना चाहिए।