तजा खबर

कुटुम्बा में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रारंभ, चढ़ा सियासी पारा

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा प्रखंड के 16 पैक्सों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई। जानकारी के अनुसार   अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए  20 नामांकन हुए। अध्यक्ष पद के लिए वर्मा पैक्स से ओमप्रकाश मेहता, दधपा पैक्स से धनंजय कुमार व जुली देवी, डुमरा

पैक्स से हरेंद्र कुमार व विभा कुमारी, डुमरी पैक्स से अभिजीत कुमार सिंह, घेउरा पैक्स से विजय कुमार तिवारी व अभिमन्यु कुमार सिंह, कर्मा बसंतपुर पैक्स से ओम प्रकाश सिंह व कुमार सुरेंद्र सिंह, कुटुंबा पैक्स से अंबिका कुमार तथा मटपा पैक्स से अनुज कुमार ने नामांकन किया। इसी तरह सदस्य पद के लिए सामान्य पुरुष के 8, सामान्य महिला के 3, पिछड़ा वर्ग पुरुष के 2, पिछड़ा वर्ग महिला के 1, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष के 2, अति पिछड़ा वर्ग महिला के 1, अनुसूचित जाति पुरुष के 2 तथा अनुसूचित जाति महिला के 1 अभ्यर्थी ने नामांकन किया। नामांकन शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों सियासी पारा चढ़ने लगा है।