तजा खबर

छठ व्रतियों नें दिया अस्तालगामी सूर्य को अर्द्ध

मदनपुर ( औरंगाबाद ) से सुनील सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट


मदनपुर प्रखंड़ के मदनपुर थाना क्षेत्र, सलैया थाना क्षेत्र एवं आँजन थाना क्षेत्र के छठ व्रतियों नें विभिन्न तालाबों, नदियों एवं सरोबरों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्द्ध दिया । छठ व्रति पारंपरिक बाजा ढोल सिंद्या, डफली बाँसुरी, बैंजु के साथ

अपने अपनें घरों से छठी मईया के गीत गाते हुए अर्द्धदान देनें हेतु विभिन्न जलाशयों में संध्या 4 बजे से ही पहुँचने लगे। रास्ते में व्रति भगवान सूर्य एवं छठी मईया के ध्यान करते हुए दण्डवत लगाते निमित छठ घाटों पर पहुंचने लगे। जैसे ही

भगवान भाष्कर आसमान में छुपने वाले होने ही वाले थे कि व्रतियों नें अर्द्ध दान देना शुरू कर दिया। स्थानीय पूजा कमिटि एवं गणमान्य लोगों के द्वारा छठ घाटों की सफाई कराकर लाईटिंग की पुरजोर व्यवस्था की गयी थी। छठ पूजा समिति सरस्वती मुहल्ला मदनपुर के द्वारा सूर्य मंदिर के समीप व्रतियों को फल दान भी किया गया । मदनपुर का सूर्य मंदिर तालाव, दशवतखाप तालाव, उमगा तालाव, झिकटिया नदी, केसहर नदी, खिरियावाँ का मानव घाट, बेरी तालाव, वार का मदार नदी में व्रतियों का काफी भीड़ नें अस्ताचलगामी सूर्य को अर्द्ध दान किया। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के जवानों नें छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए जी. टी. रोड़ पर बाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखते हुए सड़क पार करवाते देखे गये।