तजा खबर

मिट्टी के दीप बनाने जलाने का आह्वान

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवम बौद्धिक विचार मंच के सचिव डॉo शारदा शर्मा ने सनातन धर्म के महान पर्व दीपावली पर स्वदेशी दीप जलाकर घर को रौशन करने के पिछे एक वैज्ञानिक के साथ साथ सामाजिक तथा सहयोग का भावना छिपा हुआ है।


वैज्ञानिक कारण के बारे मे डॉo शारदा शर्मा ने कहा कि प्रारंभ में से लोग मिट्टी के दीप मे तीसी/अलसी के तेल डालकर रौशन किया जाता था ताकि इससे वातावरण के साथ साथ जहरीले कीट फतंगे जल के मार जाते थे और प्राकृतिक के साथ मानव का कोई नुकसान नहीं होता है।आज लोग मोमबत्ती के साथ साथ विदेशी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक बत्तियां जलाकर घर को रौशन किया करते हैं जिससे देश के अर्थ व्यवस्था को प्रभावित के साथ वैज्ञानिक स्तर पर नुकसान पहुंचता है।अगर मिट्टी के बने दीप जलाकर घर रौशन करेगें तो उस गरीब के घर भी रौशन होगा जिसने मिट्टी के दीप बनाएं है।
मानवाधिकार फाउंडेशन एवम बौद्धिक विचार मंच ने सभी देश वासियों से आग्रह किया है प्रकृति के साथ देश और जनमानस के रक्षा के लिए महा पर्व दीपावली पर स्वदेशी अपनाओ और घर को रौशन करें।