तजा खबर

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, कर्मियों के अनुपस्थित पर भड़के, कहे निकम्मा है कर्मी स्पष्टीकरण मांगा गया

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा 

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री शनिवार को  जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के क्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर साफ सफाई की वर्तमान स्थिति को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया तथा उसमें सुधार के लिए निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने भड़क गए तथा अनुपस्थिति कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर संचालित आधार केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम में जिले के रैंकिंग को सुधारने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।