सुनील सिंह की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के विभिन्न घाटों एवं नदियों से अबैध ढंग से बालु की निकासी पर औरंगाबाद पुलिस के द्वारा पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस बालु की अवैध निकासी करने बालों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुसिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के द्वारा यह
जानकारी दी गई है कि जिले में चलाये गये छापेमारी में मुफ्फसील थाना क्षेत्र के रामविलास नगर के समीप से चार ट्रैक्टर एवं एक अभियुक्त, ओवरा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी के विसुनपुरा घाट से दो ट्रैक्टर, दो बाइक बरामद एवं पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफतार अभियुक्तों में 1. धीरज कुमार सा. रायपुर, थाना मुफ्फसील,2. विकास कुमार, 3. कंचन कुमार दोनों साकिनान पड़रिया, 4 जयराम कुमार सा. कुरमाईन 5. सुजीत कुमार सा. जगेया 6. नवल कुमार सा. नारायणपुर,सभी थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।