केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में एक बार फिर भाजपा और नीतीश कुमार में तकरार होता दिख रहा है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुस्लिम बहुल सीमांचल के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। वहीं इस पर जदयू के राजीव रंज ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण हैं। ऐसे बयानों का कोई औचित्य नहीं है।