तजा खबर

छिटफुट घटनाओं के साथ पुरे जिले में शांतिपूर्ण मना दशहरा का त्यौहार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात प्रतिनिधि की रिपोर्ट


औरंगाबाद जिले में दशहरा का त्यौहार इसबार कुछ छिटफुट घटनाओं के साथ शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार संपूर्ण जिले में कुल 31 गिरफ्तारियाँ हुई है जिनमें से 2 l को जेल भेजा गया है। वहीं हत्या के प्रयाश में दर्ज प्राथमिकी कं आलोक में दो लोगों नें आत्म समर्पण किया है। मद्य निषेध कानून के तहत् 3 0 लीटर देशी शराब बरामदगी इस शीर्ष में कुल 19 गिरफ् तारियाँ की गयी। 713 बाहनों की जाँच की गई जिनसे 19,5oo रु. फाईन के रूप में वसुली की गयी है। जारी प्रेस नोट में यह भी बताया गया है कि खुदवाँ थाना कांड़ सं.8 । / 24 के तहत् बिहार मध निषेध एव उत्पाद अधिनियम के तहत धर्मबीर कुमार, रौशन कुमार दोनों साकिन- रामनगर, थाना खुदवाँ एवं रविकांत कुमार सा. तनकोपी, थाना हसपुरा को दो लिटर देशी शराव के साथ एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है । तो वहीं ओबरा थाना कांड़ सं. 4 36 /2 4 बिहार मद्य निषेध (संशोधित ) उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत गुप्त सूचना के आधार पर 28 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पिंटु कुमार पे. बबुआनंद साकिन भुन्जिया, थाना कुदरा, जि.- भभुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।