तजा खबर

प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय ने लगाई झांकी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

नवरात्रि के शुभ अवसर पर देवियो की चैतन्य झांकी लगाई गई जिसमें, मूर्ति के रूप में बहने जो ब्रह्मा कुमारीज संस्था में निमित रूप से रहती है और सात्विक अन्य सात्विक विचारों को अपने जीवन में धारण करती है तब वे बहने देवी बनती है, सभी आत्माओं को परमपिता परमात्मा शिव बाबा का

वरदान, शक्ति,गुण,अपनी दृष्टि से नव निहाल करती हैं इस झांकी का उद्देश्य है जन-जन को नवरात्रि पावन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य को बताना तथा उनके जीवन में सात्विकता शांति प्रेम आनंद को लाना। यह पावन पर्व सप्तमी अष्टमी नवमी तक दिखाया जाएगा, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कुटुंबा प्रखंड प्रमुख श्री धर्मेंद्र कुमार जी एवं जिला शिक्षा संघ के जयंत जी, मीडिया प्रभारी श्री सुजीत जी,ब्रह्मा कुमारीज मुख प्रशासिका बीके सविता दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीके राव करण भाई सुनील भाई दिनेश भाई कर्मेंद्र भाई विनोद भाई विश्वनाथ भाई चंदन भाई सुमन बहन बेबी बहन काजल बहन बबली बहन राधा बहन तारा बहन प्रियंका बहन अन्य मौजूद रहे।