अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद के साइबर थाने की पुलिस ने करोड़ो की साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह के 8 सदस्यों को न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया है बल्कि उनके पास से 3 लैपटॉप , दर्जन भर एटीएम , 6 चेकबुके तथा 1 कार की बरामदगी भी की है । औरंगाबाद के एसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पिछले दिनो 2 बैंक खातों को
संदिग्ध मानते हुए जब इसकी जांच की तो पता चला कि 15 राज्यो के अलग अलग स्थानों से उन खातों में बड़ी धन राशि का आदान प्रदान हुआ था , इसी आधार पर माली थाना क्षेत्र से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था । दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तब इन्होंने गिरोह में शामिल अन्य साथियों की जानकारी दी । इन्ही की निशानदेही पर आज 8 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी जिनके पास से साइबर ठगी के कई सबूत भी पुलिस ने बरामद किए हैं ।