तजा खबर

अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति शाखा औरंगाबाद के बैनर तले अधिवक्ताओ का एक अहम बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति शाखा औरंगाबाद के अध्यक्ष रामानंदन मिश्रा और संचालन नीरज कुमार सिंह ने किया मुख्य अतिथि जिला विधिज्ञ संघ

औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह उपस्थित रहे, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता समाज के हीत में अपनी अपनी बात रखी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बिहार स्टेट बार काउंसिल, बिहार राज्य अधिवक्ता कल्याण समिति से निम्नलिखित मांग की है , बिहार में भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू हो, उम्र 60 साल के बाद अधिवक्ता व्यवसाय निवृत्ति राशि और मृत्यु दावा राशि पुरे देश में एक समान हो या बिहार में इस राशि को बढ़ाकर पचास लाख किया जाएं, झारखंड सरकार के निर्णय के तर्ज पर बिहार सरकार भी विधि व्यवसाय शुरू करने वाले अधिवक्ताओं को पांच साल तक पांच हजार रुपए दिया जाएं, अधिवक्ताओ के 65 वर्ष उम्र होने पर 15 हजार मासिक पेंशन दिया जाए, अधिवक्ताओ को समाजिक सुरक्षा योजना और आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक लाभ दिलवाई जाएं, अधिवक्ताओ को गृह निर्माण के लिए भुखंड मुहैया कराई जाए एवं आवासीय क़र्ज़ पर मात्र 02% ब्याज सलाना लिया जाए,न्यास समिति में नियमित रूप से शुल्क जामा नहीं कर सकें अधिवक्ताओ को विलम्ब शुल्क के साथ बकाया राशि लेकर सदस्यता बहाल किया जाएं, कोरोना काल में औरंगाबाद के 200 अधिवक्ताओं को सहायता राशि नहीं नहीं मिली उसे प्रदान करवाया जाएं, जिला न्यायालय में भी सीनियर अधिवक्ता ग्रेड बनवाया जाएं, बिजली बिल शुल्क में छूट दी जाएं, व्यवहार न्यायालय के कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं को बेठने का सीट बढ़ाई जाएं, अधिवक्ताओ को ग्रुप इंश्योरेंस की व्यवस्था की जाएं, लायर्स होल की क्षेत्रफल और निर्माण राशि बढ़ाई जाए, न्यायिक मजिस्ट्रेट के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएं।