तजा खबर

औरंगाबाद जिले में 25 सितम्बर को पुलिस को मिली उपलब्धि को जानें विस्तार से

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, औरंगाबाद(गोपनीय शाखा)।
24 सितम्बर को औरंगाबाद पुलिस द्वारा कि गई कार्रवाई की उपलब्धि।

जिले की कुल गिरफ्तारी-97, जेल में भेजे गए अभियुक्त की संख्या-34, मद्यनिषेध के शीर्ष में गिरफ्तारी-17, पुलिस पर हमले में शीर्ष में गिरफ्तारी-03, हत्या के प्रयास में शीर्ष में गिरफ्तारी-08, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी-69, शराब की बरामदगी- देशी शराब -143.3 ली०, विदेशी शराब 9.3 लीटर, वारंट का निष्पादन की सं०-32, कुर्कि का निष्पादन की सं०-12, वाहन जाँच के क्रम मे जाँच की गयी कुल वाहनों की संख्या-685, वाहन जॉंच के क्रम में फाईन की गई कुल राशि- 21,500/- रूपया
12.अन्य उपलब्धि- मोटरसाइकिल 5 एवं रिकवरी 1,48,400/-

महत्वपूर्ण बरामदगीः-

साईबर थाना Acknowledgement No-30509240036715 दिनांक-21.04.24 में शिकायत कर्ता बिटू कुमार पे० भोला प्रसाद सा० बाबूगंज थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद के द्वारा आनलाईन जॉब से संबंधित कुल 1,48,400 रूपया ठगी के संबंध में की गई ठगी की राशि शिकायत कर्ता के खाते में रिकभर कराया गया, कुटुम्बा थाना काण्ड सं0-163/24 दि0-24.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चेकिंग के दौरान कंचनपुर आंगनबाडी केन्द्र के सामने से महुआ शराब-15 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया, बारूण थाना काण्ड सं0-439/24 दि0-25.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चेकिंग के दौरान केशवपुर बिजली ऑफिस के पास से अभियुक्त गोलू कुमार पे० संतोष चौधरी सा० पक्का मुहल्ला थाना बारूण जिला औरंगाबाद को देशी शराब-16.74 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया, ढिबरा थाना काण्ड सं0-53/24 दि0-25.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि०-2018 में वाहन चेकिंग के दौरान झारखंडल से 500 मीटर उत्तर पीपल पेड़ के पास से अभियुक्त सुभाष यादव पे० राजकेश सा० जगदिशपुर थाना ढ़िबरा जिला औरंगाबाद को देशी शराब-60 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया, ओबरा थाना काण्ड सं0-415/24 दि0-25.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चेकिंग के दौरान तेजपुरा लखपुल के पास से अभियुक्त विक्रान्त कुमार पे० उदय राम सा० तेजपुरा थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को महुआ शराब 35 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया, नगर थाना काण्ड सं0-677/24 दि0-24.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चेकिंग के दौरान एम०जी० रोड V2 मार्ट के पास से विदेशी शराब-9.3 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया, नवीनगर थाना काण्ड सं0-249/24 दि0-25.09.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर जनकपुर पोखरा मोड के पास से अभियुक्त राजू रजक पे० स्व० लक्ष्मण रजक सा० अभिरंगा बिगहा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद को देशी शराब-16.56 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।