अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में 20 सितम्बर को बिहार राज्य पांवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड पटना के निर्देश पर स्मार्ट मिटर लगाने गए विद्युत कनीय अभियंता कंचल कुमार निराला एवं स्मार्ट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार, एवं कर्मी तथा मानव बल गये हुए थे। साथ में कुटुम्बा थाना के पुलिस भी थे। इसी वक्त ग्रामीणों ने उपरोक्त विद्युत

विभाग के अधिकारियों पर जानलेवा हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद पुलिस हाथ मलते मुकदर्शक बनी रही। इस संबंध में कनीय अभियंता अभियंता द्वारा स्थानीय कुटुम्बा थाना में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में 10 ग्रामीणों को आरोपित बनाया गया है। आवेदन का क्षाया प्रति कनीय अभियंता द्वारा मिडिया को भी उपलब्ध कराया गया। पुछे जाने पर कनीय अभियंता ने बिफरते हुए खबर सुप्रभात को मोबाइल फोन पर बताये की जिस वक्त घटना घटी है उस वक्त कुटुम्बा पुलिस भी घटना स्थल पर मौजूद थी।जब मामले में जानकारी के लिए कुटुम्बा थानाध्यक्ष के सरकारी नम्बर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। अब सवाल यह उठता है कि जब थानाध्यक्ष का सरकारी नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास एक नहीं कई बार प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं होना भी एक गंभीर मामला है।