मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट
मदनपुर थाना क्षेत्र के सुग्गी स्थित होटल क्वालिटी इन का पहला स्थापना दिवस आज घुम – धाम से मनाया गया। होटल के मालिक संतोष कु. गुप्ता ( निवासी घटराईन ) नें केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर कंचन सिंह, धर्मेन्द घाकड, रीया कुमारी नें सोहर एवं भजन की शानदार प्रस्तुती की। कंचन सिंह के द्वारा गाया गया रामजन्म के सोहर गीत पर सभी श्रोता झुमने को विवश हो गये । सभी कलाकारों नें ऐसा शमा बाँधा की दर्शक गण के तालियों से पुरा हॉल गुंजता रहा । मौके पर विश्व हिन्द परिषद् के जितेन्द्र Aic, गोपाल सिंह, टुन रजक, देवनारायण प्रजापति, अनिल सिंह, अनुज सिंह पैक्स अध्यक्ष, दिलीप कुमार सहीत सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए