अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत संडा पंचायत के बिराज बिगहा महादलित टोला में बटाने नदी किनारे वर्षों से बसे महादलितों का दर्जनों घर 14 सितम्बर को बाढ़ के तेज धार में बह गया है। पुरे मामले का जांच कराने और पिडितो को अविलम्ब अपदा राहत कोष से राहत पहुंचाने तथा सभी को 3 डीसमील जमीन उपलब्ध कराकर आवास निर्माण कराने का मांग कुटुम्बा के पूर्व विधायक ललन भुईयां ने जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने कहा कि इस आशय से संबंधित मामले को लेकर शिध्र जिलाधिकारी से भी मिलेंगे।