तजा खबर

मूर्ति विसर्जन के दौरान आपत्ति जनक नारा लगाने के आरोप में सात गिरफ्तार, स्थित समान्य :एसडीपीओ -2

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

13 सितम्बर की रात्रि गणेश पूजा के अवसर पर रफीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मूर्ति विर्सजन जुलूस के दौरान अनुज्ञप्तिधारी स्टार क्लब के द्वारा डी.जे. बजाकर रफीगंज शहर के भीन्न भीन्न स्थलो से घुमाते हुए रफीगंज मुख्य

बाजार पार कर रहे थे कि उक्त जुलूस में कुछ असामाजिक तत्व एवं स्टार क्लब गणेश पूजा कमिटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा टेलर गली रफीगंज से कुछ आगे बढ़कर विशेष समुदाय के विरूद्ध आपत्तिजनक नारे एवं विशेष समुदाय को नारे के रूप में गाली-गलौज करने लगे जिससे दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। तत्पश्चात तत्क्षण पुलिस स्तर से कारवाई करते हुए उक्त डी.जे. को जप्त किया गया तथा डी.जे. संचालन का कार्य कर रहे कुल-07 असामाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के संबंध में रफीगंज थाना कांड संख्या-500/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में उक्त क्षेत्र में किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या नही हैं और स्थिति सामान्य हैं। साथ ही ग्रामिणों से अपील हैं कि आपस में समन्वय रखते हुए। शांति-व्यवस्था बनाये रखे।

जप्ति

डी.जे. सिस्टम, पीकअप वाहन रजि०सं०-BR24GB-0470