तजा खबर

औरंगाबाद में मेडिकल जांच करने के दौरान एक आरोपी फरार, मिडिया के सवालों से बचते रहे थानाध्यक्ष व एस आई, एसपी के द्वारा किया गया विशेष टीम का गठन, छापेमारी जारी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद के एन एच 139 पर चित्रगोपी गांव के समीप बीती शाम (शनिवार ) को जम्होर थाना की पुलिस एक निजी होटल में छापामारी कर, होटल मालिक समेत दो जोड़े प्रेमी को हिरासत में लिया था। इसी क्रम में आज (शनिवार) को लगभग 12 बजे सभी गिरफ्तार कैदियों को मेडिकल जांच करने के लिए जम्होर थाना की पुलिस औरंगाबाद सदर

अस्पताल के लिए निकली। सदर अस्पताल पहुंच कर पुलिस के देखरेख में कैदियों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया डॉक्टर द्वारा की जा रही थी। इसी बीच एक कैदी ने अपने हाथ से हथकड़ी निकाल कर भागने में सफल रहा तथा जम्होर थाना की पुलिस मुकदर्शक बन कर देखती रह गई, हालाकी जो पुलिस टीम कैदी को लेकर हॉस्पिटल आई हुई थी। इस टीम की नेतृत्व जम्होर थाना के एस आई सोनी कुमारी कर थी। कैदी को भागते ही पूरे हॉस्पिटल में खलबली मच गई , हालाकी हॉस्पिटल में मौजूद सभी गार्डों ने भी कैदी को पकड़ने हेतु भाग दौड़ एवं प्रयास किया, लेकिन कैदी भागने में सफल रहा। इसकी जानकारी एस आई सोनी कुमारी ने जम्होर थाना अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल पहुंचे। जहा मिडिया के द्वारा थाना अध्यक्ष से घटना के बारे में जानकारी लेने की प्रयास की गई, लेकिन थाना अध्यक्ष ने कुछ भी बताने से प्रहेज करते दिखे । इस मामले में अस्पताल के सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने बताया की जम्होर थाना के पुलिस तीन कैदियों को लेकर सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए लेकर आए हुए थे ।जिसमे से एक कैदी भाग गया। जिसको खदेड़कर पकड़ने का प्रयास हम सब भी किया। मगर तब तक वह नौ दो ग्यारह हो गया । जब फरार कैदी के सम्बन्ध में जानने का कोशिश, थानाध्यक्ष एवं मौके पर उपस्थित एस आई सोनी कुमारी से किया गया तो दोनो ने कुछ भी बोलने से इनकार कर गय , आखिर पुलिस मीडिया के सामने बोलने से क्यों इनकार कर गई , यह एक यक्ष प्रश्न है। जो अपने आप में पुलिस की मनसा पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है ,आखिर पुलिस क्यों खामोश है। जानकारी के अनुसार भागने वाला कैदी दाउदनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद एसपी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।