तजा खबर

बलिया, नबीनगर व बहुआरा एवं पीरवां तथा प्राणपुर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिया सौगात

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

6 सितंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार,माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार जेपी नड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से आईजीआईएमएस अस्पताल परिसर पटना से 188 करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित चक्षु संस्थान अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 850 करोड रुपए की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें औरंगाबाद अंतर्गत जिले में विभिन्न नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन तथा शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। जिला अंतर्गत पांच HWC में कुटुंबा में बलीया, देव में बहुआरा एवं बेलसारा, मदनपुर में पीरीवा एवं प्राणपुर एवं इसके अतिरिक्त नवीन नगर में 30 बेड का अस्पताल का शिलान्यास किया गया। जिसे समाहरणालय सभा कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव प्रसारण किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री, माननीय सदर विधायक आनंद शंकर, माननीय विधान परिषद दिलीप कुमार सिंह सिविल सर्जन सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।