अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार जिला जन- संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित स्थलों/ महादलित टोलों में विभिन्न आपदाओं के विरुद्ध, एवं बाल विवाह, दहेज प्रथा, यौन उत्पीड़न, साईंबर सुरक्षा एवं नशा के विरुद्ध विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गीत
संगीत के माध्यम से जन समुदाय में वृहत प्रचार- प्रसार करने हेतु आज दिनांक- 05 सितंबर 2024 से ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण संस्था द्वारा दो टीम के 10-10 कलाकारों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है I ये अभियान दो सप्ताह तक चलेगा I अभियो चेता ना नामक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है I टीम 01 के टीम लीडर फ़िरोज़ अहमद, कलाकार रामदेव राम, रामप्रताप राम, रविन्द्र कुमार, स्वेता कुमारी, संजू कुमारी, कलौती कुमारी, तालिब अहमद, अरविन्द राम, मो. रब्बानी एवं टीम 02 की टीम लीडर आशा कुमारी पाण्डेय, कलाकार चन्दा देवी, रंजू कुमारी, कुंदन कुमार मिश्र, रामेश्वर विश्वकर्मा, ललन यादव, नन्द कुमार ठाकुर, रामजीत सिंह, आकाश कुमार, मुमताज़ अहमद शामिल हैं। आज प्रथम दिन औरंगाबाद प्रखंड के गाँधी मैदान दलित टोला, रामाबाँधबस पड़ाव, दानी बिगहा पार्क एवं देव प्रखंड के ग्राम- निमिडिह, प्रितम बिगहा,सरगावां जगहों पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से जन समुदाय में वृहत प्रचार- प्रसार किया गया।